करणी सेना ने महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर निकाली रैली

दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो शमीम अहमद सिद्दीकी

जनपद बिजनौर

नगीना जनपद बिजनौर के नगीना मे गुरुवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर रितिक कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी मूर्ति पर नारेबाजी कर शक्ति का प्रदर्शन करते हुये ट्रैक्टर और बाइक पर सवार होकर नगर के बिभिन्न मार्गो से रैली निकालकर समाज को जागृत करने का संदेश दिया , रैली में करणी सेना के कार्यकर्ता ट्रैक्टर और बाइक पर सवार रहे , इस मौके पर जिलाध्यक्ष के अतिरिक्त करणी सेंना के राकेश सिंह ,प्रदीप चौहान ,लोकेंद्र चौहान ,योगराज ,नितिन कुमार ,बिजेंद्र ,नंदराम ,बिपिन ,टीकम ,नरेन्द्र मयंक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।