प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की सहभागिता
संवाददाता शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण
ओबरा/ सोनभद्र। शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में शिक्षा विभाग के निर्देश पर विद्यार्थियों के मध्य “हम भारत के लोग” पर चित्र कला, स्लोगन लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्लोगन प्रतियोगिता में स्नेहा सोनी 12 क प्रथम काजल 12 क द्वितीय, तृप्ति यादव 12 क तृतीय स्थान रहे। वहीं विद्यार्थियों के मध्य ‘ एक सबके लिए समानता’ ‘ हमारे अधिकार, हमारा गौरव’ पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सौरभ कुमार 12 ख प्रथम, रूबी 12 ख द्वितीय, कीर्ति कुमारी 12 ख तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के पूर्णता के मौके पर प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौर ने संविधान के संदर्भ में कहा कि संविधान के भाग IV-क के अनुच्छेद 51क में नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों में संविधान का पालन करना और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र गान का आदर करें, स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखें और उनका पालन करना, भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें, देश की रक्षा करें और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करें। भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करना जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो, ऐसी प्रथाओं का त्याग करना जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध हो। प्राकृतिक पर्यावरण की, जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्य जीव हैं, रक्षा करें और उसका संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दया भाव रखें। वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें।सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखना और हिंसा से दूर रहें। व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करना जिससे राष्ट्र निरंतर प्रगति करे और नई ऊँचाइयों को प्राप्त करे। हम सब अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तो हम सभी के अधिकार खुद प्राप्त हो जाता है। कर्तव्य और अधिकार एक दूसरे के पूरक हैं। प्रतियोगिता में शिक्षक विजय भान, छन्नू लाल, सनोज कुमार, श्याम जी पाठक मौजूद थे। संचालन प्रवक्ता आचार्य प्रमोद चौबे ने किया।
