कॉस्को बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन*

शिव प्रताप सिंह/ दैनिक समाज जागरण।

विंढमगंज/ सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र अंतर्गत विंढमगंज के बुटबेढवा, अम्बेडकर नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कास्को टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में संजय सिंह गोंड धुर्वे के द्वारा फीता काट कर मैच का आरंभ किया गया। मैच के प्रारंभ में मुडीसेमर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हरनाकछार की टीम ने 12 ओवर में 113 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुडीसेमर की टीम 9वें ओवर मे 55 रन पर ही सिमट गई। मौके पर अध्यक्ष अमरेश कुमार गौतम, कोषाध्यक्ष गांगुली, सचिव नंदलाल भारती, संरक्षक दिलीप रॉक, उज्ज्वल माही, व्यवस्थापक गोलू, आदित्य, बादल, प्रचेत, संजय सिंह गौड़ धुर्वे के साथ में रामविचार गौतम, सकरार अंसारी, भैया राम मुसाफिर, प्रमोद भारती, बराल आदि के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply