केशरवानी समाज द्वारा कश्यप जयंती एवं अमृत महोत्सव का किया जायेगा आयोजन

ब्योहारी। केशरवानी समाज का ब्योहारी मे गठन हुए 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है जिसके उपलक्ष मे इस बार केशरवानी समाज ब्योहारी द्वारा दिनांक 14 सितंबर 2024 को गोत्राचार्य महर्षि कश्यप ऋषि की जयंती के साथ ही अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ब्योहारी नगर सभा अध्यक्ष चन्द्रसेन गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:30 पर गौशाला मे जा कर गौ पूजा से की जायेगी इसके बाद सुबह 8 बजे केशरवानी धर्मशाला मे महर्षि कश्यप जी की पूजा, सुंदरकांड एवं चलीसा पाठ किया जायेगा। दोपहर 1 बजे से नगर मे वाहन से विशाल सोभा यात्रा निकाली जायेगी। साम 4 बजे से शिवालय पैलेस मे रंगमंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा एवं रात्रि 8 बजे से भोजन – प्रसाद का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अनिल कुमार गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश केसरवानी वैश्य प्रदेश सभा,अध्यक्ष आर के गुप्ता IAS, महामंत्री अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा (वेलफेयर ट्रस्ट ), विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण गुप्ता राजन, अध्यक्ष नगर परिषद ब्योहारी,विशिष्ट अतिथि राजकमल गुप्ता संरक्षक केसरवानी वैश्य प्रदेश सभा, विशिष्ट अतिथि टी डी गुप्ता से. नि.अपर कलेक्टर, विशिष्ट अतिथि जे. पी. गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष केसरवानी वैश्य प्रदेश सभा एवं विशिष्ट अतिथि मनोज गुप्ता महामंत्री केसरवानी वैश्य प्रदेश सभा सामिल होंगे जिसमे नगर के सभी स्वजातीय बन्धुओ से उपस्थित होने की अपील की गयी है।