कटोरिया नगर पंचायत शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर बांका प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद*

*
बांका/कटोरिया:- जिले में हो रही पहला चरण के 3 प्रखंडों में नगर पंचायत चुनाव के दौरान कटोरिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर जिला के विभिन्न आला अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन नगर पंचायत चुनाव को लेकर सुबह से मुस्तैद रहे। वहीं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर अधिकारी सभी 23 बूथों पर जा जा कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। मतदान सुबह 7:00 से आरंभ की गई जहां ठंड के मौसम रानी से 11:00 बजे तक मतदाता घर में दुबके रहे। जैसे-जैसे समय बीतता गया मतदाताओं की हुजूम सभी बूथों पर देखने को मिलने लगी। ज्ञात हो कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर जिला अधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशानुसार कटोरिया प्रखंड के 23 नगर पंचायत चुनाव के सभी बूथों पर प्रयाप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई थी। चुनाव को लेकर चुनाव के पूर्व जिला अधिकारी अंशुल कुमार आदि अधिकारी द्वारा कटोरिया के सभी बूथों का निरीक्षण किया, साथ ही साथ लोगों से रूबरू होते हुए निरभियता पूर्वक मतदान करने की अपील किया। मतदान के दौरान सबसे अधिक महिला मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया। इस तरह से 4:00 बजे तक लगभग 65% मतदान की गई। मतदान खत्म होते ही सभी उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में शायद हो जाएगी जिसे 20 दिसंबर को खोला जाएगा। इस मौके पर बांका जिला के एडीएम माधव कुमार सिंह बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह आला अधिकारी किरण कुमारी चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य, कटोरिया सी ओ आरती भूषण बीडीयो प्रेम प्रकाश आदि पुलिस प्रशासन मौजूद थे।समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। मतगणना शांति पुर्ण तरीके से संपन्न कराया गया है।