खबर का असर*सड़क पर बह रहा गंदा पानी हुआ बंद

खबर का हुआ बड़ा असर पिडब्लूडी लिया संज्ञान.

रंजीत तिवारी रामेश्वर पंचकोसी मार्ग राजातालाब एसएस जंसा मार्ग पर कई माह से नाले का पानी बह रहा था जिसके कारण राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा था।इस बड़े समस्या को समाज जागरण से प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद पीडीडब्ल्यू और ग्राम प्रधान द्वारा तत्काल प्रभाव से जल निकासी की व्यवस्था करवा कर सड़क पर बह रहे पानी को बंद करवाया।वही समस्या दूर होने के बाद राजगीरो को काफी सुकून मिलता दिखाई दिया।ऑटो चालकों ने बताया यह समस्या कई महीनो से था जो अब दूर हो जाने से हम लोगो को काफी फायदा होगा।
फोटो