खैर में नोहझील बाजना रोड पर तेज रफ्तार फोरव्हीलर कार ने सामने से बाइक सवार युवक को रौंदा, कार बाइक के उड़े परखच्चे




रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के नोहझील बाजना रोड स्थित पर एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है। जहां एक बाइक सवार युवक गोमत चौराहे से जाते समय उसी दौरान नोहझील बाजना रोड स्थित सपना फार्म हाउस के समीप नोहझील बाजना रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भर कर आ रही फोरव्हीलर कार के चालक ने सड़क पर आ रहे बाइक सवार युवक की बाइक में तेज रफ्तार के साथ रॉन्ग साइड में आगे से जोरदार टक्कर मार दी। कार की बाइक में सामने से जोरदार टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा और सड़क पर गिरते ही पूरी तरह से लहूलुहान हो गया। जबकि कार की बाइक में जोरदार टक्कर लगते ही बाइक कार के टायरों नीचे आकर चकनाचूर होते हुए परखच्चे उड़ गए तो कार भी एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हो गई। दो वाहनों के बीच हुई इस भीषण भिड़ंत को देख सड़क पर गुजर रहे राहगीर और स्थानीय ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद लोगों को मौके पर आता देख फोर व्हीलर कार का चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा एक्सीडेंट की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना मिलते शिवाला चौकी इंचार्ज समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े बाइक सवार घायल युवक को सरकारी 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार घायल युवक को अलीगढ़ के जिला मेडिकल रेफर कर दिया गया। फ़ॉरव्हीलर कार को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है तो वहीं चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।