उमाकांत दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रांची स्थित आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक आकर्षक पेंटिंग भी भेंट की।
इस पेंटिंग में मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन भी आलिंगन करते नजर आ रही है। वहीं खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पेंटिंग भेंट की तो मुख्यमंत्री पेंटिंग को उत्सुकता से एकटक निहारते नज़र आये। वहीं मुखुमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायक दशरथ गागराई को पेंटिंग भेंट करने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव एवं क्षेत्र की समस्याओं और विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।