खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौ नीरपाल सिंह, विजय कौशिक ने विजेता उप विजेता टीमों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित किया।
*************************
गाजियाबाद,8 फरवरी। ईश्वर चंद इण्टर कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि हमारे बीच में एक से एक प्रतिभाएं छुपी हुई हैं इन्हें उभारना हम सबका फर्ज बनता है।यदि इन बच्चों को प्रोत्साहित किया जाए तो ये बच्चे एक दिन राष्ट्रीय स्तर पर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे।
राष्ट्रीय महासचिव खेल प्रकोष्ठ विजय कौशिक ने कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य है।हमारे नेता केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी खेलो के माध्यम से बच्चों का भविष्य संवारने में अग्रसर है।
कॉलेज प्रबंधक पवन त्यागी ने कहा कि हमारा विद्यालय खेल प्रतिभाओं को निखारने में पूरा सहयोग कर रहा है। हम हर स्तर पर बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे।
इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती आभा त्यागी ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।