देशी शराब पर रोक लगाने के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमला, एएसआई घायल
दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खोरीबाड़ी (सिलीगुड़ी ) । खोरीबाड़ी थाना पुलिस अवैध शराब बिक्री व निर्माण लेकर काफ़ी सख्त है । इसको लेकर खोरीबाड़ी थाना पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अभियान चला रही है । मद्देनज़र शराबियों व शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मची हुई है । इस अभियान के दौरान देशी शराब पर रोक लगाने के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमला किया गया। घटना में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस खोरीबाड़ी के बंगाल-बिहार सीमा के पास डांगुजोत में शराब बनाने के खिलाफ अभियान पर निकली थी। शिकायत अभियान के दौरान शराबियों ने पुलिस से की मारपीट की।घटना में खोरीबाड़ी थाने के एक एएसआई घायल हो गए। घायल पुलिस अधिकारी का इलाज खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है। घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । घटना के बाद से 15-20 लोग फरार हैं। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच कर रही है कि इस घटना में और कौन शामिल है।