अपहरण कर्ता गिरफ्तार, नाबालिक बरामद

समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
सिन्धोरा पुलिस ने अपहरण के 24 घण्टे में अभियुक्त राजू बनवासी को गिरफ्तार करने के साथ अपहृता को बरामद कर लिया।
सिन्धोरा थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर मंगलवार को सुबह 9 बजे के लगभग दरोगा मिथलेश प्रजापति के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र के गरथमा बाजार स्थित एक बगीचे से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब अपहरण करने वाला युवक नाबालिक को लेकर कही भागने के फिराक में था तभी उसे पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के साथ 24 घण्टे में मुखबिर व सर्विलांस की सहायता से धर दबोचा गया और धारा 137/87 बीएनएस में वांछित अभियुक्त राजू बनवासी पुत्र मोहन बनवासी, निवासी जाठी, थाना सिन्धोरा को गिरफ्तार कर उसके पास से अपहृता बरामद कर आरोपित को जेल भेज दिया गया।
विदित हो कि दो दिन पूर्व गांव के ही नाबालिक को बहला फुसलाकर कर आरोपित ने भगा ले गया था।

Leave a Reply