कोतवाल संडीला व महिला आरक्षी को यूपी पुलिस से मिला ऑपरेशन मुस्कान में 10 हज़ार का ईनाम



*दैनिक समाज जागरण /अखिलेश सिंह/मुकेश सिंह*

संडीला / हरदोई । ऑपरेशन मुस्कान में अहम भूमिका निभाने वाली महिला आरक्षी रुक्मिणी तिवारी व कोतवाली प्रभारी संडीला दिलेश कुमार सिंह को स्मार्ट पुलिसिंग के असाधारण चेहरे के तौर पर इस सप्ताह लखनऊ रेंज में चुना गया।पुलिस विभाग से मिलेगा 10 हज़ार का इनाम

बताते चलें कि 14 जुलाई को एक 03 वर्षीय बच्चा खेलते खेलते कहीं गुम हो गया जो कि लखनऊ – हरदोई मुख्य मार्ग पर बस अड्डा के निकट चौकी संडीला के पास पहुंच गया जहां ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल रुक्मणी तिवारी ने बच्चे को रोते हुए देखा तो बच्चे को चुप कराया एवं अपने साथ थाना संडीला ले आयी । अबोध बच्चा अपने माता पिता का नाम नहीं बता पा रहा था , जहां प्रभारी निरीक्षक संडीला द्वारा बच्चे की फोटो सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की गई , निकटतम गांवों के प्रधानों को सूचित किया गया तथा मुख्य मार्गों पर बच्चे के परिजनों की तलाश की गई , करीब 02 घण्टों के पश्चात परिजनों की जानकारी होने पर थाना संडीला पुलिस द्वारा 03 वर्षीय बच्चे को उसके माता – पिता को सुपुर्द किया गया । इस सराहनीय कार्य कि जनपद में जनता द्वारा भूरी – भूरी प्रशंसा की जा रही । इस सराहनीय कार्य हेतु प्रभारी निरीक्षक संडीला दिलेश कुमार सिंह व महिला आरक्षी रुक्मणी तिवारी को ₹ 10 हजार का प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।जिसके बाद नगर के सभ्रांत नागरिकों से लेकर पुलिस विभाग में हर्ष की लहर दौड़ गई है।