*कोयला लदी ट्रेलर ने खड़ी ट्रेलर में, पीछे से मारी जोरदार टक्कर।*

ब्यूरो चीफ़/ दैनिक समाज जागरण।
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के परास पानी अन्नपूर्णा ढांबा के पास कोयला लदा ट्रेलर ने पहले से खड़ी ट्रेलर में मारा जोरदार टक्कर, ट्रेलर के ऊपर चढ़ा ट्रेलर कोई हताहत नहीं, ट्रेलर हुईं क्षतिग्रस्त मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार मध्य रात्रि लगभग 2:40 बजे सीजी 15 ईसी 9348 ट्रेलर चोपन थाना क्षेत्र के परास पानी अन्नपूर्णा ढाबा के पास वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग के किनारे साइड में खडी कर टायर बदल रहा था उसी दौरान पिछे से तेज रफ्तार से रेनू कोट के तरफ से दुसरी कोयला लदा ट्रेलर ने पिछे से आकर जोरदार टक्कर मार दिया इस घटना में ट्रेलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें जीएच 03 ऐएम 1374 केबिन में फंसे ट्रेलर के चालक सागर कुमार पुत्र रामजी राम निवासी सोनपुरा थाना नगर उटारी गढ़वा झारखंड को स्थानीय लोगों के मदद से सुरक्षित बाहर निकलवाया गया वही चालक मामूली चोटिल हुआ था जहा सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चोपन थाना के हल्का इंचार्ज रविन्द्र पांडेय टीम के साथ पहुंचकर अग्रिम कारवाई में जुटे रहे।

Leave a Reply