
समाज जागरण, चन्द्रप्रकाश जिला संवाददाता
धनबाद (झारखण्ड):- गुरुवार को केंदुआ न्यू मेरीन में श्री श्री संकट मोचन पंचमुखी बजरंगबली मंदिर में हनुमान जन्म उत्सव मनया गया जिसका नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के धनबाद महानगर सत्संग प्रमुख सुमित माली एवं प्रमुख गणेश पासवान के द्वारा किया गया । जन्म उत्सव में आरती के साथ हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग इकठ्ठा हुए, तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं को के खीर का भोग प्रसाद के रूप में दिया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं दिलीप सिंह मौजूद हुए ।
मुख्य अतिथि को राम नाम का पट्टा देकर सम्मानित किया गया ।
वही सुमित माली ने कहा की आज हम सब हनुमान जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी मना रहे हैं वही हनुमान जी से हाथ जोड़ कर आशीर्वाद चाहते हैं की हमारे देश के जितने भी सनातन धर्म के लोग हैं सभी कुशल मंगल रहे एवं अपने आशीर्वाद बनाए रखें ।
जन्म उत्सव में बजरंग दल संचय गुप्ता ,अमित निषाद ,गौरव कुमार ,अनुराग कुमार रजक , सुजीत कुमार , सौरव पसवान आदि उपस्तिस्त थे , बच्चे , पुरुष , महिलायें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए ।