खुशखबरी: के पी कॉलेज मुरलीगंज को एआईसीटीई से मिला “बी बी ए एवम बी सी ए”कोर्स संचालन की मान्यता

शीघ्र शुरू होगी के पी कॉलेज में कला, विज्ञान एवम वाणिज्य के 17 विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई: डा. जवाहर पासवान

मुरलीगंज।

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा की अंगीभूत ईकाई के पी कॉलेज मुरलीगंज के यशस्वी प्रधानाचार्य डा. जवाहर पासवान के कुशल नेतृत्व एवम सफल प्रयास से महाविद्यालय के विकास में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। इसी कड़ी में उनके साहसिक प्रयास ने रंग लाया और ए आई सी टी ई ने इस कॉलेज को सत्र 2024/25 में बी बी ए एवम बी सी ए कोर्स संचालन की मान्यता दी। कोसी का पिछड़ा इलाका एवम मधेपुरा पूर्णियां जिला सीमा पर अवस्थित के पी कॉलेज मुरलीगंज को इन कोर्सों की मान्यता मिलने से जहां छात्र छात्राओं के बीच खुशी की लहर है वहीं शिक्षाविदों, अभिभावकों ने महाविद्यालय को मिले इन कोर्सों में पढ़ाई में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. जवाहर पासवान के पहल सराहना करते हुए उन्हें बधाई दिया है।

इधर मीडिया से रू ब रू होते हुए प्रिंसिपल डा. जवाहर पासवान ने बताया कि जल्द हीं इन कोर्सों में नामांकन की प्रक्रियाएं शुरू करा दी जाएगी। जिसकी सूचना महाविद्यालय के साइट एवम सूचना पट पर दे दी जाएगी। उन्होंने बी बी ए और बी सी ए के लिए साठ/साठ सीट निर्धारित है। प्रधानाचार्य डा. पासवान ने कहा कि बहुत जल्द हीं महाविद्यालय में चल रहे तीनों संकाय कला, विज्ञान एवम वाणिज्य के सभी 17 विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई भी शुरू की जाएगी साथ हीं बिलिस एवम बी. टी. एस. पी की पढ़ाई के लिए प्रयास जारी है। डा. पासवान ने कहा कि इन पिछड़े इलाके में अवस्थित इस महाविद्यालय में इस तरह की व्यवसायिक पढ़ाई से इलाके के छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा एवम पढ़ाई के लिए अन्यत्र कहीं जाना नहीं पड़ेगा।