
* कार्यक्रम, आकर्षक झांकी ने मचायी धूम और बड़े भंडारे कार्यक्रम में सैकड़ों सम्लित हुए*
जौनपुर मड़ियाहूं से दैनिक समाज जागरण पत्रकार शादाब अंसारी की रिपोर्ट
मछली शहर विधानसभा के करियांव ग्राम सभा निवासी श्री कुन्दन सिंह ने अपनी बिटिया रानी के जन्मदिन पर बड़े प्रोगाम का आयोजन किया इतनी खुशी महिलाओं पुरुषों और बच्चों में देखी गई कि बड़ा सा मंच सजाकर जौनपुर के चर्चित गायक रोहित दुलरूवा का गायन कार्यक्रम हुआ और आकर्षक झांकियां भी निकाली गई सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भंडारे में सम्मिलित होकर स्वादिष्ट व्यंजन ग्रहण किया । अब हिंदुस्तान की धरती पर बिटिया रानी की पूजा एक देवी के रूप में, एक देश के विकास के रूप में, देश के भाग्य के रूप में हो रहा है हर जगह लड़कियां छात्राओं से भी अब्बल आ रही है बिटिया का सम्मान भारत देश में सबसे ज्यादा मिल रहा है और ग्रामीण अंचलों की बिटिया देश का मान बढ़ा रही है हवाई जहाज उड़ानें से लेकर चौकीदार तक का काम भारत की बिटिया रानी संभाल रही है। वही सरकार भी बिटिया रानी को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं भारत देश में चला रही है ।