कुष्ठ खोजी अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता ने घर घर दिया दस्तक*

*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत शाह
चांदन बांका/समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदन प्रभारी एके सिन्हा के नेतृत्व में अचिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार चौहान द्वारा संचालित कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत 10 दिवसीय कार्यक्रम 8 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है। कुष्ठ खोजी अभियान के तहत चांदन प्रखंड क्षेत्र के 17 पंचायतों में आशा कार्यकर्ता के साथ पुरुष सहयोगी दलों को शामिल किया गया है। यह कार्यक्रम 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश है कि *कुष्ठ रोग देश मुक्त* जिसके लिए गठित टीम द्वारा घर – घर गांव गांव भ्रमण कर लोगों के शरीर पर दाग धब्बों की पहचान किया जा रहा है, और चिन्हित रोगी को पर्ची देकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जांच एवं इलाज के लिए भेजने का तौर तरीका बताया जा रहा है। जिससे कुष्ठ रोगी का पहचान हो सके तथा विधिवत तौर पर संदेहात्मक व्यक्तियों का उपचार कर कुष्ठ मुक्त देश बनाया जाए. बताया गया है कि कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्ति के आश्रितों बच्चों को मुफ्त पढ़ाई कि खर्च सहित आश्रित परिवारों को उपचार के साथ पंद्रह सौ रुपया मासिक सहायता सरकार की ओर से दी जाएगी।