कैमरून से लौटे प्रवासी मजदूरों से मिले श्रमाधीक्षक अनिल रंजन

राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़: विष्णुगढ़ प्रखंड सभागार श्रमाधीक्षक हजारीबाग ने सरकार की योजना का लाभ दिलाने और कंपनी से बकाया राशि दिलाने हेतू सबों से मिले और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान सभी मजदूरों का श्रमिक मित्र राजेश्वर महतो ने निर्माण श्रमिक व अन्य में निबंधन किया ताकि श्रम विभाग के योजनाओं के साथ अन्य योजनाओं का लाभ सभी को मिले।
प्रवासी मजदूरों के हितार्थ कार्य करने वाले झारखंड लोकतांत्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल ने कहा कि सरकार को रोजगार की व्यवस्था करने के साथ ही प्रवासी मजदूरों के लिए ठोस नीति बनाने की जरूरत है जिससे मजदूरों के साथ शोषण और ठगी के शिकार न हो। श्री पटेल ने कहा कि आज(4 जनवरी 2025) को ही नरकी पंचायत के अलकिलवा में राजस्थान से नरेश गंझू का शव आया, कंपनी इसे सामान्य मौत बता रही है। आए दिन झारखंड के प्रवासी मजदूरों के मौत और शोषण की घटनाएं हो रही है झारखंड सरकार को नीति बनानी चाहिए ।

Leave a Reply