जागरूकता की कमी या लोगों की सबसे बड़ी लापरवाही : हेलमेट नहीं पहनने से रोजाना होती हैं कई मौतें


अजमल हसन दैनिक समाज जागरण बिजनौर अफजलगढ़। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन गंभीर है.आये दिन अभियान चलाकर पुलिस हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों के चालान काटती है, लेकिन धरातल पर इसका कुछ असर नजर नहीं दिख रहा है.सड़कों पर बाइक चालक बिना हेलमेट पहने धड़ल्ले से दो पहिया वाहन दौड़ाते नजर आते हैं. प्रमुख चौराहे हो या गलियां वाहन पर तीन या चार सवारियां बैठाकर घूमने से परहेज नहीं करते. पुलिस से बचने के लिए कई वाहन चालक हेलमेट साथ लेकर जरूर चलते हैं, लेकिन सिर पर नहीं पहनते. ऐसे में सवाल यही उठता है कि आखिर दुपहिया वाहन चालकों के लिए जब हेलमेट लगाना अनिवार्य है फिर क्यों लोग अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहे लापरवाही के साथ साथ सड़क दुघर्टना का शिकार हो रहे हैं।

पुलिस जब चेकिंग अभियान चलाती है तब लोग या तो जुर्माना भरते है या फिर पैरवी के लिए अपने नेताओं को फ़ोन लगाते हैं, लेकिन हेलमेट पहनना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं. मंगलवार की शाम से बुधवार अपराह्न 5:00 बजे तक थाना क्षेत्र में हुई पांच सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत और आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन इसके बावजूद भी लोग इतने गंभीर दुर्घटनाओं से भी सबक नहीं ले रहे हैं। नहीं परिवार जन युवा वर्ग को हेलमेट लगाने की शिक्षा दे रहेे हैं। जिससे कि उनका जीवन सुरक्षित रह सके।

पहली सड़क दुघर्टना मंगलवार की रात्रि लगभग 11:30 बजे लवकुश 40 वर्ष पुत्र पूरन सिंह निवासी उद्धोवाला थाना अफजलगढ़ महुआ डाबरा से एक शादी समारोह से वापस गांव आ रहे थे कि थाना रेहड़ अन्तर्गत नेशनल हाईवे 74 बनेली नदी पुल के निकट गुरुद्वारे के सामने अवैध खनन से लदे डंफर में पीछे से टक्कर हो जाने के कारण बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से पीएचसी कासमपुर गढ़ी भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया तथा पूरन सिंह की गंभीर अवस्था देखते हुए उन्हें हायर रेफर कर दिया गया।

दूसरी सड़क दुघर्टना बुधवार को ही नगर के मोहल्ला गोहर अली खां निवासी महबूब आलम पुत्र अय्यूब किसीे कार्यवंश गांव सुआवाला बाइक द्वारा जा रहा था कि द्वारकेश शुगर मिल के समीप काशीपुर की और से आ रही कार की चेपट आने से घायल हो गया जहां पुलिस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया चिकित्सा द्वारा गंभीर अवस्था देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया कार में सवार सुनिता पत्नी अंजय , बच्चा दिव्यांश निवासी खटीमा भी चोटिल हो गए वह कार से चंडीगढ़ जा रहे थे।

तीसरी सड़क दुर्घटना बुधवार को ही उधम सिंह नगर के नगर के गांव राजपुरा नांदेही मिल निवासी भूपेंद्र पुत्र ओमप्रकाश अपनी पत्नी के साथ बाइक द्वारा सरकंडा धामपुर से शादी समारोह से वापस अपने घर जा रहे थे कि भूतपुरी तिराहे के समीप अज्ञात वाहन की चेपट आने से पति पत्नी चोटिल हो गए जहां राहगीरों की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ भर्ती कराया चिकित्सा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

चोथी सड़क दुघर्टना बुधवार को ही थाना क्षेत्र के गांव कासमपुरगढ़ी स्थित कोट के बाग़ पर हुई दुर्घटना में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। शमशाद 30 वर्ष पुत्र याकूब निवासी कासमपुर गढ़ी अपने पिता को ग्राम किरतपुर शादी समारोह में छोड़कर वापस आ रहा था की विपरीत दिशा से देवराज सैनी पुत्र संजय सैनी निवासी ग्राम फतेहपुर धारा थाना रेहड़ अपने तीन अन्य साथियों सहित बाइक पर सवार चार छात्र परीक्षा देकर लौट रहे थे आमने-सामने की टक्कर में शमशाद गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में उसे पीएचपी कासमपुरगढ़ी भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा उसकी गंभीर अवस्था देख हुए हायर रेफर कर दिया गया ।

पांचवीं सड़क दुघर्टना बाइक से अपने घर जा रहा व्यक्ति बाइक के सामने अचानक जानवर आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार गोविन्द सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह मुरलीवाला डेरे निवासी कादराबाद बाइक से घर जा रहे थे कादराबाद कांटे के समीप किसी जानवर आने से टकराकर गिरकर घायल हो गए। जहा घायल को 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया चिकित्सा द्वारा गंभीर अवस्था देखते हुए हायर सेंटर रेफर एक ही दिन में थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत और बाद आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से भी सबक़ हासिल नहीं कर रहे हैं बाईक सवार अपनी ओर परिवार की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। दुघर्टना के शिकार चंद मिनटों मैं ही अपनी जिंदगी गवां बैठते हैं गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुरादाबाद में स्कूटी पर सवार दो महिला आरक्षियों की सड़क दुघर्टना दर्दनाक में मौत हो गई थी शायद उन्होंने भी अपने सर पर हेलमेट पहना होता तो उनकी जिंदगी बच सकती थी। बाइक सड़क दुघर्टना में युवा वर्ग जिनमें अधिकतर छात्र होते हैं। अधिकांश लोग भी बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना पसंद नहीं करते हैं यदि दुपहिया वाहन चालक पूर्ण रूप से यातायात नियमों का पालन करें तो उनकी और उनके परिवार की जान सुरक्षित रह सकती है जबकि आए दिन पुलिस प्रशासन यातायात नियमों की कड़ाई से पालन करने की दुहाई देता रहता है।

  • भारतीय सेना ने असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी  में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
    समाज जागरण सामुदायिक कल्याण के प्रति अपने समर्पण का प्रदर्शन करते हुए, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सद्भावना के हिस्से के रूप में आज असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।पांच चिकित्सकों की टीम में बंदरखाटी और निकट चाय बागान के सिविल पीएचसी के तीन और भारतीय सेना के…
  • बकरी चोरी से ग्रामीण है परेशान चोलापुर पुलिस चोरों को पकड़ने में है नाकाम*
    *कमिश्नर साहब एक नजर इधर भी* *आखिर चोलापुर पुलिस कब होगी अलट* *आखिर चोलापुर पुलिस कब करेगी बकरी चोरों का पर्दाफाश* *लगातार हो रही क्षेत्र में चोरियों से चोलापुर क्षेत्र में बना भय का माहौल* *समाज जागरण अतुल सोनी* चोलापुर थाना क्षेत्र के  गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में आज रात्रि में चोरों…
  • पालीगंज के पियरपुरा थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
    समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत पियरपुरा थाने में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।  जानकारी के अनुसार आगामी 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। वही पूजा को लेकर सप्तमी तिथि 9 अक्टूबर से ही दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही मेले की शुरुआत हो…
  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…