लखीसराय में आयोजित एक दिवसीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन


नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बह रही विकास की बयार

2005 से पहले लालटेन के सहारे था बिहार,अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा चौमुखी विकास

= 2025 में प्रचंड बहुमत से पुनःबनेगी नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार : ललन सिंह

*सरफ़राज़ आलम*

लखीसराय! लखीसराय के के.आर.के उच्च विद्यालय के मैदान में जदयू के द्वारा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जनता दल यू के द्वारा आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ  ललन उर्फ सिंह,विशिष्ट अतिथि  के रूप में मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार.परिवहन मंत्री शीला मंडल,पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी,कहकशां परवीन,पूर्व मंत्री श्याम रजक साहित कई बड़े नेता मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने कर रहे थे. साथ हीं जद यू के वरिष्ठ नेता मदन मंडल,लखीसराय नगर परिषद के उपसभापति शिव शंकर राम,राजकुमार महतों,राजीव राय,मुखिया दीपक कुमार,अजीत पटेल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्त मौजूद थे.सर्वप्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन संयुक्त रूप से स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ  ललन सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, लखीसराय जिला के प्रभारी मंत्री शीला मंडल सहित मंच पर उपस्थित अन्य नेताओं ने किया. कार्यक्रम में नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हुंकार भरी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह सहित  एवं अन्य नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर
तारीफ की. इन नेताओ ने एक स्वर से  कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का समग्र विकास हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों से बिहार रोल मॉडल देशभर में बन गया है. जिसका अनुशरण अब देश के अन्य राज्य भी करने लग गए हैं. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि 2005 से पहले लालटेन के सहारे था बिहार,अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेज गति से चौमुखी विकास हो रहा है!नेताओं ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव- 2025 भी एनडीए गठबंधन के तहत लड़ी जाएगी और मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे.