एक ही रात मंदिर समेत तीन स्थानों पर लाखों की हुईं चोरी

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । फुलपुर थाना क्षेत्र के कुआर बाजार स्थित मां काली माता मंदिर व बीकापुर स्थित महादेव मंदिर के साथ हमीरापुर स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने आभूषण समेत नगदी उड़ा दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच जांच पड़ताल में जुट गई।
बताते हैं कि कुआर बाजार स्थित काली माता मंदिर के ताला तोड़कर माता का चांदी का मुकुट छलक, त्रिशूल जिसका वजन 800 ग्राम तथा सोने की नथिया व बिंदी वजन 12 ग्राम के साथ दानपेटी में रखे 10 हजार से अधिक के रुपये चुरा ले गए। जिसकी कीमत दो लाख से अधिक की बताई जाती है। सूचना पर डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल कर लौट गई। पुलिस को मंदिर परिसर से मंदिर का टूटा हुआ ताला व फावड़ा मिला। घटना की तहरीर मंदिर पुजारी कुआर बाजार निवासी काली प्रसाद ने दी। पुजारी ने तहरीर में बताया कि रात्रि 9 बजे पूजा करने के बाद ताला बंद कर चला गया। सुबह 6 बजे मंदिर में पूजा करने पहुचा तो ताला टूटा मिला।
वही बीकापुर स्थित ढूढवा महादेव मंदिर का ताला लगाकर दानपात्र उठा ले गए। मंदिर के महंत महेंद्र नाथ गोस्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर चौकी इंचार्ज आयुष ओझा पहुच जांच पड़ताल कर लौट गए। दानपात्र मंदिर से 100 मीटर दूर खेत मे टूटा हुआ मिला।
तीसरी घटना हमीरापुर निवासी व किराने के दुकानदार संदीप तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी के दुकान में हुई। जहाँ चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर कैशबॉक्स ही उठा ले गए। जिसमे लगभग 5 हजार रुपये थे।
एक ही रात कठिराव चौकी क्षेत्र में तीन स्थान पर हुई चोरी से आक्रोश दिखा और चोरी की सूचना पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में एक दल कुआर स्थित काली माता मंदिर पहुच कर घटना के प्रति आक्रोश जताते हुए जल्द से जल्द चोरी खुलासा करने की मांग की।

Leave a Reply