समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ दानापुर के नया टोला इलाके में एक दबंग भूमि कारोबारी पारस राय की गोली मारकर हत्या की घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। गुरुवार की देर रात अपराधियों ने पारस राय के घर में घुसकर बेखौफ तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक पारस राय अपने घर में बैठे थे जब यह हमला हुआ। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो बाइकों पर सवार चार अपराधी उनके घर पहुंचे। बिना किसी चेतावनी के अपराधियो ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में पारस राय के पीठ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गोलियां लगीं। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत ही घायल किसान को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर पुलिस ने जांच के दौरान पांच खोखे बरामद किया है। मृतक के दामाद संजय कुमार ने बताया कि घटना के समय उनके ससुर घर के अंदर आराम कर रहे थे। अचानक अपराधियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मृतक पारस राय का कई जमीन विवाद से सीधा नाता था। जिस वजह कई लोगों से उनकी दुश्मनी थी।2017 में उनके बड़े भाई केदार राय की भी अपराधियों ने इसी प्रकार गोली मार कर हत्या कर दी थी। केदार राय राजद से जुड़े हुए नेता थे। उनकी हत्या के बाद जमकर बवाल हुआ था। घटना के बाद से पूरे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं आम नागरिकों के मन में गहरी असुरक्षा की भावना पैदा कर रही हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
वही पटना पश्चिमी के सिटी एसपी शरद आर.एस. ने कहा कि अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों के बारे में कोई सुराग मिल सके। अब तक की जांच में इस घटना का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। न तो किसी प्रकार का पारिवारिक विवाद और न ही कोई अन्य दुश्मनी का मामला उजागर हुआ है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने प्रशासन और पुलिस के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती खड़ी कर दी है। दानापुर और आसपास के इलाकों में इस प्रकार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोग चिंतित हैं।