लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर भाजपाईयो ने किया नमन।


” रन फॉर यूनिटी ” में हाथों तिरंगा लेकर दौड़े भाजपाई।

कानपुर।31अक्टूबर को सरदार पटेल की 150 वीं जयंती से पूर्व मंगलवार को भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद कैप्टन अविनाश भदौरिया प्रतिमा, बाई पास से पटेल चौक तक रन फॉर यूनिटी में भाग लिया ।
मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल भी आगे आगे चल रहे थे। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने पटेल चौक पर लगी सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शिवराम सिंह ने लड्डू खिलाकर कार्यकर्ताओं का  मुंह मीठा कराया।
      इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का कभी सम्मान नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया जिले में 182 मीटर ऊंची स्थित स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी सरदार पटेल की मूर्ति बनाकर उनको सम्मानित किया है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी। सरदार पटेल की जयंती पर हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी नेतृत्व और असाधारण समर्पण को याद करते हैं।
उन्होंने कहा कि आज देश भारत की एकता और अखंडता के शिल्पकार लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती मना रहा है। हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मना रहा है। सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी रहे। देश की आजादी में सरदार पटेल का योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। 562 देशी रियासतों का भारत में विलय सरदार पटेल ने ही करवाया था। अटल निश्चय से ओत प्रोत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर जानिए उनके ऐसे विचारों को जो किसी की भी जिंदगी में और समाज के परिदृश्य में बदलाव ला सकते हैं।
       दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि सरदार पटेल कहा करते थे कि आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए तभी हम एक उन्नत देश की कल्पना कर सकते है।

प्रमुख रूप से एमएलसी अरुण पाठक, डॉ वीना आर्या पटेल, राम बहादुर, विनोद मिश्रा,मनीष त्रिपाठी, रघुनंदन भदौरिया,प्रकाश वीर आर्य,संजय कटियार, गणेश शुक्ला, पार्षद डॉ अखिलेश बाजपेई, गौरव तिवारी , प्रवीण मिश्रा, अखिलेश अवस्थी, संजय पासवान, सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।