- हर ब्लॉक में आईटीआई और तहसील में बने पॉलिटेक्निक
- युवा मंच ने उठाई है आवाज, शासन को भेजेंगे पत्र
ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र।
दैनिक समाज जागरण
म्योरपुर/ सोनभद्र। जनपद में कौशल विकास के तकनीकी शिक्षा संस्थानों की बेहद कम संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए युवा मंच ने सरकार से हर ब्लॉक में आईटीआई व हर तहसील में पॉलिटेक्निक खोलने की मांग की है। युवा मंच में यह भी फैसला किया है कि इस मांग के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेजा जाएगा।
युवा मंच की जिला संयोजक सविता गोंड ने कहा कि 25 लाख आबादी, जिसमें 43 प्रतिशत दलित और आदिवासी हैं, वहां महज चार आईटीआई कॉलेज और तीन पॉलिटेक्निक कॉलेज संचालित किये जा रहे हैं। इसमें भी चंद हजार सीटें ही है। हालत इतनी बुरी है कि चार करोड़ की लागत से बने चकरिया और पीपरखाड़ के भारत सरकार के कौशल विकास केन्द्रों को 6 साल से संचालित भी नहीं किया जा रहा है। जबकि इन केंद्रो में स्टाफ से लेकर टीचर तक नियुक्त किये जा चुके हैं।
युवा मंच नेता ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री देश से विदेशों में कुशल मजदूरों को भेजने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुशल मजदूर बनाने वाले संस्थानों की हालत बेहद खराब है। सोनभद्र जनपद से मात्र 15 मजदूर ही विदेश काम करने जा सके। लड़कियों के लिए पॉलिटेक्निक में नर्सिंग के कोर्स का संचालन नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार को बड़े पैमाने पर आईटीआई व पॉलिटेक्निक कॉलेज खोल शत प्रतिशत कौशल विकास के साथ सार्थक रोजगार का इंतजाम करना चाहिए। युवा मंच ने अमेरिका से हथकड़ी में लाए जा रहे मजदूरों की हालत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार से भारतीय नागरिकों के सम्मानजनक जीवन को सुनिश्चित करने की मांग भी की है।