जीवन कौशल आधारित 3 दिवसीय सक्षम शिक्षक प्रशिक्षण हुआ संपन्न

समाज जागरण
विजय तिवारी

शहडोल शहडोल जिले के विकासखंड जयसिंहनगर में जनजाति कार्य विभाग एवं नॉलेज पार्टनर मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग व जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त के मार्गदर्शन से सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय आदर्श आवासीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जयसिंहनगर में किया गया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जनजाति क्षेत्र के समस्त माध्यमिक शाला, एक परिसर एक शाला, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल एवं कन्या शिक्षा परिसर के छात्र छात्राओं में इक्कीसवीं सदीं के जीवन कौशल को विकसित करना है जिससे वह अपने जीवन में आने वाले विभिन्न चुनौतियों का सामना करने एवं निर्णय लेने में सक्षम हो सके। प्रशिक्षण में 11 जीवन कौशल एवं 3 आयाम पर आधारित 23 सत्र है। जिसको शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से सीख कर अपने स्कूल में सत्रों का संचालन करेंगे।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर राकेश शर्मा, अशोक मिश्रा एवं संदीप सिंह के द्वारा विभिन्न रोचक गतिविधियों के साथ कराया गया।
ये 23 सत्र विभिन्न गतिविधियों में सुसज्जित है जिसके द्वारा किशोर एवं किशोरियों को जीवन कौशल के साथ- साथ बाल संरक्षण, बाल अधिकार, लैंगिक असमानता एवं लिंग व जेंडर आदि विषयों पर समझ और सीख बनाने में मददगार साबित होगा।
प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र तिवारी, बीआरसी आर एन विश्वकर्मा, बीएसी ओम प्रकाश तिवारी, सक्षम टीम से डीपीएम अविनाश वर्मा, ब्लॉक मैनेजर आशीष कुमार गुप्ता के द्वारा सफल संचालन में सहयोग दिया।
प्रशिक्षण के दौरान बीईओ राजेंद्र तिवारी के द्वारा प्रशिक्षण का महत्व बताकर स्कूलों में सत्रों के संचालन के लिए सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया गया।

Leave a Reply