अलावल खां मकबरे के समीप एक कब्र से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
दैनिक समाज जागरण, मनोज कुमार रोहतास ब्यूरो,
रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कादीरगंज में सोमवार को अलावल खां मकबरे के समीप एक कब्रिस्तान से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक शराब कब्रिस्तान में बने एक बड़े कब्र के अंदर छुपा कर रखी गई थी। जिसे दरिगांव थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जप्त किया।
वहीं कब्रिस्तान में बने कब्र से शराब निकलते देख स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई तथा लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। हालांकि इस संदर्भ में दरिगांव थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि कब्रिस्तान के पास बने गड्ढे से 25 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी का भी खोजबीन जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देश पर लगातार शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है तथा इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर दरिगांव थाना की पुलिस में यह कार्रवाई की है। गौरतलब हो कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से लगातार शराब माफियाओं द्वारा तस्करी एवं शराब छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। जो अखबार और टीवी चैनलों की सुर्खियां बटोर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी माफिया धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रहे हैं। जिसका प्रमाण लोगों को आए दिन देखने को मिल रहा है। इधर कब्रिस्तान में बने कब्र से शराब निकालने की चर्चा भी खूब हो रही है। जो ‘तू डाल डाल तो मैं पात पात’ की कहावत को चरितार्थ करती है।