दुर्गा पूजा के अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे मचाया धूम

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार)औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखण्ड के शक्तिगढ़ तेलडीहा गांव में श्री दुर्गा आराध्य समिति शक्ति गढ़ तेलडीहा के सौजन्य से दुर्गा पूजा के सुअवसर पर रविवार दिनांक 13 / 10 / 24 को रात्री में तेलडीहा ग्राम के लड़के और लड़कियां द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन विनय कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया। वहीं पूरे कार्यक्रम का संचालन का मनोज कुमार सिंह पप्पू द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत श्री हनुमान जी के भजन सुधीर पाण्डेय एवं रणजीत सिंह के द्वारा किया गया। कथक नृत्य कुमारी शानू के द्वारा प्रस्तुत की गई । पुरे रात्री एक से एक बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चो ने अपना प्रतिभा दिखाया।कार्यक्रम मे अमिषा कुमारी द्वारा गजल की प्रस्तुती की गई ।वहीं कुमारी प्रियंका ,शानू , सलोनी ,सुहाना , रीतिका , एव शालिनी द्वारा प्रस्तुत की गई डांडिया ने दर्शको का भरपूर मनोरंजन करते हुए दिल जीत लिया । अर्पित , आर्दश एवं अनिष ने अपने नृत्य के माध्यम से दर्शको को झुमने पर मजबुर कर दिया ।वहीं इंडिया वाले गीत पर शालनी ने दर्शकों में एक नई जोश ला दिया और पूरा पंडाल भारत माता की जयकारा से गुंज उठा । लव कुश बने तेजस्वी एवं आदित्य ने दर्शको के आंखो में जहां आंसु लाया तो दूसरी तरफ रणजीत सिंह मीतू तिवारी एवं साकेत सिंह ने डिस्को दुल्हा प्रहसन के माध्यम से लोगों को p ठहाका लगाने पर मजबूर कर दिया । सारे कार्यक्रम में अंकित कुमार , विक्की एवं मौसम कुमार ग्रीन हॉल का कमान सम्हाले हुए थे तो लाईट और साउण्ड पर आर्दश गायकवाड़ लाइव एवं फोटो पियूष , शशी , छोटु तैनात थे । कार्यक्रम में अक्षय , बाबु ,दीपक ‘ विट्टू जिगर , जूही , भोला , आईसा ने भाग लिया । राधा कृष्ण बने साक्षी भारद्वाज ने जनता का दिल जीत लिया।कार्यक्रम का समापन बारहमासा से हुई जिसमें कलाकारों के साथ साथ दर्शकों ने भी खुब झुमा।पूरे कार्यक्रम मे स्थानीय कलाकारों एवं बच्चों की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा और तालिया बजाकर स्वागत किया।