समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणासी । लोकजन सोशलिस्ट पार्टी द्वारा रविवार को पिंडरा विस क्षेत्र के उदपुर गांव में चौपाल लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने तमाम समस्याएं रखी। जिसे पत्रक के माध्यम से मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों से मांग करने का आश्वासन दिया गया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा ने चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद उदपुर के लोग सड़क, पानी और खेतो सिंचाई की समस्या से जूझ रहे हैं। चौपाल के दौरान संबिधान को बचाने और जातिगत जनगणना कराने तथा ईवीएम से चुनाव न होकर बैलेट पेपर से कराने की मांग उठी। चौपाल में जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री समेत सम्बंधित अधिकारियों से मिलकर समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया।
अध्यक्षता सुनील स्वर्णकार, स्वागत राजेन्द्र उर्फ विधायक ,संचालन चंद्रप्रकाश स्वर्णकार व धन्यवाद ज्ञापन संजय यादव ने दिया।
इस दौरान प्रमुख रूप से सुभाष सरोज, दिनेश शर्मा, गुड्डू विश्वकर्मा ,साहिल खान, पूर्व प्रधान श्यामलाल विश्वकर्मा, धर्मेंद्र प्रजापति समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।