लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व – के. के. सुदामा राव

प्रेक्षक व डीईओ ने ई रिक्शा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आई एम खान/दैनिक समाज जागरण ब्यूरो

बदायूं। पुलिस लाइन ग्राउंड से मतदाता जागरूकता ई रिक्शा रैली का आयोजन किया गया। रैली को सामान्य प्रेक्षक के.के. सुदामा राव व जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इससे पूर्व परिसर में उन्होंने सभी को मतदान की शपथ भी दिलवाई। सामान्य प्रेक्षक के.के. सुदामा राव ने कहा कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है और चुनाव आयोग का भी मानना है की चुनाव का पर्व देश का गर्व है। उन्होंने मतदाताओं से आगामी मतदान दिवस 07 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदान अवश्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित विभिन्न तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिला अधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, एडीएम वित्त वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी अध्यापक व ई रिक्शा चालकों सहित आमजन मौजूद रहे।