आम – फलों का राजा उतना ही पुराना है जितना कि भारत की सभ्यता* l

*लखनऊ आम महोत्सव*
*
समाज जागरण
लखनऊ
(रत्ना तिवारी)
विश्व में आम उत्पादन का अधिकांश हिस्सा लगभग 65 (20.4 मिलियन टन) भारत से है तथा आम उत्पादन में उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक हिस्सा है l उत्तर प्रदेश में 1000 से अधिक किस्मों से लगभग 22 प्रतिशत (4.5 मिलियन टन) आम का उत्पादन होता है l उत्तर प्रदेश म
विश्व में आमों ki उच्चता उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं l कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने भी इसको पहचाना है l
लखनऊ आम महोत्सव 2022 में आम सभी हितकारी शामिल होगे अर्थात किसान, एफपीओ, सरकारी समितियां,स्वयं सहायता समूह, फुड हाऊस,फुड प्रोसेसर, निर्यातक, व्यापारी, नर्सरी, वित्तीय सहायता प्रदाता, अवसंरचना और रसद प्रदाता, मशीनरी और उपकरण आपूर्तिकर्ता, शोधकर्ता, वैज्ञानिक, सरकारी अधिकारी, भारत और उत्तर प्रदेश सरकार के नोडल अधिकार शामिल रहेंगे l
इस कार्यक्रम का उद्धाटन उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया