मां शाकंभरी जयंती कार्यक्रम- अपने हिस्सेदारी के लिए सामाजिक एकता जरूरी – रामकुमार पटेल*

*

मां शाकंभरी का उपदेश समस्त मानव कल्याण के लिए प्रेरणा स्वरूप है : डॉ प्रेमचंद जायसी

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के पचपेड़ी ओखर परीक्षेत्र में मां शाकंभरी का जयंती एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम कुमार पटेल जी अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड उपस्थित हुए, जिसमें डॉ प्रेमचंद जायसी जी प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अन्य अतिथियों के साथ उपस्थित हुए!
मां शाकंभरी संपूर्ण मानव समाज को अच्छे कर्म की ओर ले जाने की प्रेरणा देता है वह केवल मरार पटेल समाज का आराध्य ही नहीं है वरन संपूर्ण मानव समाज का आराध्य है उनके उपदेश संपूर्ण मानव समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है छत्तीसगढ़ में मरार पटेल समाज की बाहुलता है। जो कि मुखयतःखेती-बाड़ी सब्जी उत्पादन को प्राथमिकता देता है मां शाकंभरी के जयंती के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले एवं श्रीमती सावित्री फुले को भी स्मरण किया गया। और देश में प्रथम शिक्षिका के रूप में समाज को शिक्षित करने के उनका योगदान को सराहा गया कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलीप लहरिया पूर्व विधायक राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति संतोष किरण यादव सदस्य जिला पंचायत नागेंद्र राय ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल प्रदेश सचिव राजू तिवारी निखिल जायसवाल जानू टंडन विक्रम तिवारी अन्य साथीगण उपस्थित रहे!।