मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा को मिली एआईसीटीई से मान्यता

महाविद्यालय देश ही नहीं वैश्विक स्तर पर स्थापित व्यावसायिक शिक्षा से जुड़ गई है: प्रिंसिपल

मधेपुरा।

मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा कौशल्या ग्राम बिहार को एआईसीटीई से मिली मान्यता।
महाविद्यालय के संस्थापक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में विगत 10 वर्षों से व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीसीए तथा बी.बी.ए कोर्स संचालित हो रहा था जो कोर्स भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय तथा राज्य सरकार से संबंधन प्राप्त के बाद चल रही थी ।शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने मानव संसाधन विकास विभाग के अंतर्गत भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एआईसीटीई के नाम से एक संवाधानिक अथवा वैधानिक संस्था बनाई जो पूरे देश के व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा की देखरेख एवं बेहतर बनाने के साथ-साथ नए सिरे से स्वीकृति प्रदान करेगी ,तभी किसी महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय में व्यावसायिक अथवा तकनीक शिक्षा चल सकेगी। इसी संदर्भ में मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव द्वारा पत्र जारी कर स्वीकृति प्रदान की गई। अब मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा को अस्थाई आईडी प्रधान की गई है अस्थाई आईडी प्राप्त होने से महाविद्यालय देश ही नहीं वैश्विक स्तर पर स्थापित व्यावसायिक शिक्षा से जुड़ गई है ।एआईसीटीई की स्वीकृति प्राप्त होने से महाविद्यालय में खुशी की लहर फैल गई l वहीं विश्वविद्यालय तथा राज्य सरकार का गौरव भी बढ गया है । इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर भगवान कुमार मिश्रा नैक नोडल सच्चिदानंद सचिव ब्रजेश कुमार मंडल परीक्षा नियंत्रक अभय कुमार सहायक परीक्षा नियंत्रक गजेंद्र कुमार सुभाष चंद्र कामत अमित कुमार अरुण कुमार अमल किशोर की उपस्थिति में संस्थापक ने कोऑर्डिनेटर को पत्र की प्रति उपलब्ध कराई ।