महा नवमी के पावन पर्व पर कुंवारी कन्या पूजा अर्चना करके भोजन कराया गया



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

नेवसा। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नेवसा मे केशव कोरी रजनी कोरी के यहा कुंवारी कन्याओं को पूजा अर्चना करके भोजन प्रसाद वितरण किया गया इस शारदीय नवरात्र का त्योहार नौ दिनों तक मनाया जाता है। वहीं नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि का बड़ा महत्व माना गया है। इन तिथियों को क्रमशः दुर्गा अष्टमी और महानवमी के नाम से जानते हैं। वहीं मान्यता है कि अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजा करने से मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है । कन्या पूजन के समय छोटी-छोटी कन्याओं को भोजन कराने के बाद उन्हें भेंट देकर विदा करने की भी परंपरा है।कन्या पूजा में कन्याओं कोनवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि को कुंवारी ,कन्या पूजन किया गया एवं भेंट स्वरूप कुंवारी कन्या को प्रसाद श्रृंगार की चीजें- कन्या पूजन के समय भेंट में कन्याओं को श्रृंगार की सामग्री देना शुभ माना जाता है। इसके लिए श्रृंगार की चीजों को पहले पूजा में दुर्गा मां को अर्पित करें। फिर शृंगार की चीजों को कन्याओं को बांटे ।फल- कन्याओं को भोजन करवाने के बाद विदा करते समय उन्हें एक फल उपहार में जरूर दें। मान्यता है कि कन्याओं को फल देकर विदा करने से आपके पुण्य फलों में वृद्धि होती है। इसके लिए आप केला ,सेव एवं लाल रंग के वस्त्र- शास्त्रों के अनुसार मां दुर्गा को लाल रंग बेहद प्रिय है। ऐसे में अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्याओं को उपहार में लाल रंग के
वस्त्र चुनरी देना चाहिए।