इन्दौर।(संजय एम तराणेकर) चिडिय़ाघर स्थित बंगाली क्लब में बंगाली समाज द्वारा पांच दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव के अंतिम दिन महिलाओं द्वारा सिंदुर खेला का आयोजन कर मां की महापूजा अर्चना की और धुनूजी नृत्य किया गया । बंगाली समाज में माताजी की स्थापना और पूजाअर्चना और सिंदूर खेला महिलाओं द्वारा खेला जाता है। ये सिंदूर खेलना बंगाली समाज की परम्परा है। धुनुची नृत्य को देखने के लिए पूरा बंगाली समाज उमडा। देवी दुर्गा माँ के दरबार में महिला और पुरुषों ने हाथ में जलता हुआ दीया लेकर अदभुत धुनुची नृत्य किया। बंगाली स्कूल एंड क्लब के वॉइस प्रेसीडेंट रवि शंकर रॉय चौधरी और को – सेक्रेटरी अंबुज दत्ता ने बताया कि शुरुआत बिहित पूजा से हुई। उसके बाद बलिदान, कुमारी पूजा और पुष्पांजलि हुई। दोपहर में देवी माँ को खीर के प्रसाद का भोग लगाया और सबने भोग ग्रहण किया। शाम को आरती हुई और रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
