डॉ. कृष्णा चौहान 2 अक्टूबर को 4 वें बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2024 का कर रहे हैं आयोजन


                                        मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा आगामी माह 2 अक्तूबर  को बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2024 का आयोजन किया जा रहा है। वह पिछले चार वर्षों से भव्य रूप से इस समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं। इस बार इस समारोह में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियाँ शिरकत करने जा रही है।
कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं साथ ही वह के.सी.एफ. टाइम्स एवं के .सी .एफ इंटरटेनमेंट (पत्रिका) के संपादक भी हैं। मुम्बई के अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में इस पुरुस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि डॉ कृष्णा चौहान राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की  जयंती के शुभ अवसर पर 2 अक्तूबर 2024 को ‘4 वा महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का आयोजन मुम्बई महानगर के उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में किया जाएगा । के .सी.एफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है।  डॉ कृष्णा चौहान ने हमारे फिल्म  संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि आयोजित इस अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद रहेंगी। जिनमे यह नाम उल्लेखनीय हैं। मुख्य अतिथि धीरज कुमार, दिलीप सेन, सुनील पाल, रितु पाठक, दीपक सावंत, बी.एन. तिवारी, ए.सी.पी संजय पाटिल, मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश साहू माहेश्वरी (राष्ट्रीय नेता भाजपा. दिल्ली (राजनीतिज्ञ),  ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, निक्की बत्रा, भारती छाबड़िया, गायक मंगेश, एंकर जयश्री पंवार उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान पिछले 22 वर्षो से फिल्म जगत में फिल्ममेकर के रूप में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहते हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया। बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।

Leave a Reply