विभिन्न महत्वपूर्ण मार्ग कार्यों का मुख्य अतिथि ने किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

मुख्य अतिथि जितिन प्रसाद (लोक निर्माण मंत्री) ने नौव्वापुर घाट पर पुल हेतु 28 करोड़ की सौगात

समाज जागरण/ब्यूरो प्रभाकर गीता त्रिपाठी

लखीमपुर खीरी –जनपद लखीमपुर के वंदन गार्डन में विभिन्न महत्वपूर्ण मार्ग कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि सम्माननीय जितिन प्रसाद,(लोक निर्माण मंत्री)ने किया मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया उसके बाद नगर के सम्भ्रांत व्यक्तियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट किया एवं जिला अध्यक्ष, विधायक,एम एल सी, चेयरमैन, आदि अनेक पदाधिकारियों का स्वागत किया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी का परिचय कराया हुआ मुख्य अतिथि ने नकहा ब्लाक के नौव्वापुर घाट पर पुल बनने हेतु 28 करोड़ की लागत से बनने की घोषणा की गोला में रिंगरोड बनने की घोषणा की धौराहरा में एक निर्माणाधीन पुल को पुनः बनवाने की घोषणा की ऐसे अनेक कार्य कराने की घोषणा की इस कार्यक्रम में उत्तम कुमार मिश्र (चेयरमैन सिंगाही), मंजुलता श्रीवास्तव (जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा लखीमपुर), प्रतिमा सिंह भदौरिया (जिला महामंत्री), शिप्रा मेम (जिला उपाध्यक्ष गीता त्रिपाठी (अध्यक्ष महिला मोर्चा सिंगाही मण्डल), मानू गुप्ता (मंण्डल महामंत्री), रेनू सोनी (नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा सिंगाही) ,सुनीता दीक्षित (नगर महामंत्री)आदि अनेक
सम्भ्रांत व्यक्ति और भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे