हरियाणा/ हिसार( राजेश सलूजा) महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया के आवास पर बरवाला में शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री हरियाणा सरकार महिपाल ढांडा पहुंचे। वहां पहुंचने पर नरेंद्र मास्टर,सुमन सलूजा,कुलबीर डीपी,राजेश पूनिया, कार्यवाहक खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज गुप्ता एवं राजेश सलूजा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। आवास पर अनेकों प्रदेशवासी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे जिसका शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सभी समस्याओं को दुरुस्त करने का आश्वाशन दिया एवं अनेकों ग्राम पंचायत के सरपंच,जिला पार्षद एवं प्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया के आवास पर पहुंचे थे। जलपान के पश्चात शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री हरियाणा सरकार महिपाल ढांडा ने बताया कि आज वे पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी के जयंती के रूप में जो सुशासन दिवस जिला हिसार में मनाया गया उसके पश्चात वे अब भारतीय जनता पार्टी के अनन्य भक्त एवं वरिष्ठ नेता प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया के आवास पर पहुंचे है। उनके साथ मिलकर उन्होंने अटल जी के स्मृति के बारे बड़ी गहनता से चर्चा की एवं अटल जी एक नेता ही नहीं अपितु एक युगपुरुष थे जिसका आज पूरा भारतवर्ष साक्षी है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने बताया कि आज शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा जो बरवाला की धरती पर पहुंचे है उनका हम क्षेत्रवासियों की तरफ से धन्यवाद करते है। इस मौके पर पूर्व मंत्री अनूप , रामावतार शर्मा गुराना सरपंच,सतीश गिल, डॉ देशराज, प्रवीण सैनी,पवन शर्मा ,कृष्ण सैनी, विपिन लोहिया ,हर्ष बामन, अशोक सैनी ,रोशन घनघस, प्रवीन पोपली, प्रमोद सिवाच आदि सभी गणमान्य सदस्य मौजूद रहे