सेहत के लिए बहुत उपकारी है महुआ बीज का तेल!

ग्रामीण क्षेत्र में आज भी उपयोग किया जाता पौराणिक युग के लकड़ी के मशीन!

सेहत के लिए बहुत उपकारी है महुआ बीजू का तेल!

दैनिक समाज जागरण फतेहपुर संवाददाता विपुल गोस्वामी फतेहपुर क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण अंचल में अधिकतर देखा जाता है कि पौराणिक युग के तेल निकालने का ग्रामीण स्तर के लकड़ी का मशीन। यह नजारा फतेहपुर प्रखंड के आसन बेड़िया पंचायत के आमगाछी ग्राम की है। जहां पर्वत श्रृंखला के बीचो बीच कम जनसंख्या आबादी वाला आमगाछी गांव है। गांव के चारो ओर महुआ के पेड़ बहुत मात्रा में है ।महुआ के फूल, फल के साथ बीजू भी कम लाभदायक नहीं है। बीजू से उस मशीन द्वारा तेल निकालने की प्रक्रिया की परंपरा आज भी बरकरार है। सेहत के लिए बीजू का तेल बहुत उपकारी है। ढेकी उपक्रम द्वारा कूठाई करके पुटली बनाकर लकड़ी के मिशन में डाला जाता है ।रस्सी के द्वारा विशेष नियम अनुरूप किया जाता है, तब तेल निकलता है ।तेल का उपयोग के साथ खल्ली का भी उपयोग ग्रामीण क्षेत्र में सांप को भगाने के काम में आता है। खल्ली का गंध से सर्प दूर भाग जाता है।