मेन रोड बरवाला के दुकानदारों ने मेन रोड के गडडो को भरने बाबत पीडब्ल्यूडी( बी & आर) के एसडीओ को सौपा ज्ञापन


मेन रोड के गडडो को दीपावली पर्व से पूर्व भर दिया जाएगा– रण सिंह
हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा): बरवाला शहर के मेन रोड के दुकानदारों द्वारा मेन रोड के अधूरे कार्य को पूरा करवाने हेतु और दीपावली से पूर्व मेन रोड में खोदे गए गडडो को मिट्टी से भरकर रोड रोलर चलाकर समतल करवाए जाने को लेकर पीडब्ल्यूडी( बी & आर) के एसडीओ रण सिंह को ज्ञापन सौंपा गया| ज्ञापन सौपने वालों में शामिल जगदीश राय, रामकुमार अग्रवाल, अमित अनेजा, अनिल गोयल, सत्यनारायण, साधु राम, रवि सलूजा, संजय रहेजा, ईश्वर लोहिया व लाजपत गर्ग आदि ने बताया कि लगभग 2 वर्षों से बरवाला शहर के मेंन रोड के धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य की वजह से दुकानदारों का व्यवसाय लगभग ठप्प सा हो गया है| दीपाली पर्व से कुछ दिन पूर्व ही ग्राहकों का बरवाला शहर में आना जाना शुरू हो जाता है| लोग खुद के वाहन भी लेकर आते हैं| अगर मेन रोड का कार्य ऐसे ही धीमी गति से चलता रहा तो ना तो लोग बरवाला शहर के बाजारों में आएंगे और अगर आ भी गए तो उनको अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा| जिसका असर दुकानदारों व व्यापारियों के व्यापार पर पड़ेगा| इन दुकानदारों ने प्रशासन से मेन रोड में खोदे गए गडडो को मिट्टी से भरकर रोड रोलर चलवाकर यथाशीघ्र समतल करवाए जाने की मांग की है ताकि दीपावली पर्व पर दुकानदारों व व्यापारियों को अपने व्यापार से संबंधित परेशानियों का सामना ना करना पड़े|
क्या कहते हैं एसडीओ :- जब इस बारे एसडीओ रण सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दुकानदारों की इस समस्या का दीपावली से पूर्व हल कर दिया जाएगा| दुकानदारों व व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी| दीपावली से पूर्व ही मेंन रोड के गडडो को भर दिया जाएगा|