मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ से अधिक मूल्य का कोडीन युक्त कफ सीरप बरामद

जोकीहाट ।

जोकीहाट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि हरवा चौक के पास मो. शाहबाज के खाद गोदाम में अवैध मादक पदार्थ का बड़ा भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर जोकीहाट थाना पुलिस ने गोदाम की तलाशी ली और 4580 लीटर फॅसीडिल ब्रांड का कोडीन युक्त कफ सीरप बरामद किया। इस मादक पदार्थ का मूल्य 1 करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है।

पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

  1. मनीष कुमार पोद्दार उर्फ मंटू कुमार (उम्र 24 वर्ष), निवासी काकन, वार्ड नं. 8
  2. ललन कुमार (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग़ैयारी, वार्ड नं. 10
  3. पंकज कुमार यादव उर्फ भानु कुमार (उम्र 22 वर्ष), निवासी मदनपुर, वार्ड नं. 10
    साथ ही, तस्करी में प्रयुक्त 1 ट्रक और 1 पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।

बरामद मादक पदार्थ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, और अब पुलिस द्वारा इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए की गई एक बड़ी पहल मानी जा रही है।

Leave a Reply