अररिया लोकसभा चुनाव को लेकर फारबिसगंज बरार ढाबा में
डा. कुमार का प्रेस वार्ता आज
फारबिसगंज ।
नरपतगंज प्रखंड के मिल्की डुमरिया निवासी डा.अखिलेश
पूर्व डी०एस०पी० सह असिस्टेंट प्रोफेसर, पटना साइंस कॉलेज
पटना का चुनाव अररिया संसदीय सीट से चुनाव लड़ना तय है। इसी को लेकर लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी तथा बातचीत और नीति प्रस्तुति के संबंध में दिनांक 13.04.2023 शनिवार को समय 01:00 बजे अपराह्न स्थान बरार ढाबा, फारबिसगंज, फोर लेन पर वे पत्रकारों के साथ रू ब रू होंगे।
उन्होंने सभी प्रेस एवम् मीडिया बंधु को सादर आमंत्रित भी किया है । बता दें कि डॉ० अखिलेश कुमार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि रेणु जी के मैला आँचल को उजला आँचल बनाना ही मेरी राजनीतिक जीवन का ध्येय है।