वीवो मोबाइल सर्विस सेंटर अनूपपुर से 05 मोबाइल बेग सहित चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवार ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनूपपुर इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा वीवो सर्विस सेंटर से  बैग सहित पांच मोबाइल (कुल कीमती ₹60000 ) रुपए चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

 कल दिनांक 25.06. 2024 को अनूपपुर में गणेश टॉकीज के पास वीवो मोबाइल सर्विस सेंटर के संचालक शिवम कुमार सोनी पिता राजू प्रसाद सोनी उम्र करीब 22 साल निवासी चचाई के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट की गई कि सर्विस सेंटर  से एक बैग में रखे हुए पांच वीवो कंपनी के  स्माटफोन  किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिनकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 325 /24 धारा 379 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।
           टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन के साथ प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू एवं आरक्षक पूर्णानंद मिश्रा के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी करते हुए अज्ञात आरोपी का पता कर  शनि बैगा  पिता स्वर्गीय चमरू बेगा उम्र करीब 48 साल निवासी ग्राम सकरा अनूपपुर के कब्जे से  चोरी किये गए पांच वीवो कंपनी के स्माटफोन बैग सहित बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।