सोने चांदी के आभूषण व एलईडी चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो शमीम अहमद सिद्दीकी

जनपद बिजनौर

नजीबाबाद प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में घर में घुसकर नगदी व सोने चांदी के आभूषण व एलईडी चोरी करने वाले आरोपियों को नजीबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशान देही पर चोरी किए गए सोने के आभूषण व एलईडी भी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनो अभियुक्त का चालान कर दिया। दो दिन पहले थाना नजीबाबाद के गांव शाहपुर उर्फ खैरुल्लापुर निवासी विकास पुत्र दयाराम ने एसपी बिजनौर को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि वह रात्रि अपने परिवार के साथ अपने घर की छत पर सोया हुआ था, उसकी पत्री सुबह करीब चार बजे छत से नीचे बच्चे के लिये दूध लेने आई तो देखा कि घर मे रखे संदूक का ताला व कब्जे टूटे हुए है,घर में रखे सोने चांदी के जेवर व हजारों की नगदी तथा एक एलईडी गायब है, जानकारी करने पर पता लगा था कि अमित पुत्र जगदीश, रणवीर पुत्र कुमर,बीना पत्नी रणवीर, राकेश पुत्र कुमार,नकदी और आभूषण चोरी करने के आरोपी हैं अशोक पुत्र कुमार जिनका घर भी पास में ही है और आपस में छत मिली हुई है, पीड़ित ने आरोप लगाया था कि इन्होने ही घर से चोरी की है। एसपी ने नजीबाबाद पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। एसपी के आदेश पर थाना नजीबाबाद पुलिस ने अमित, रणवीर, बिना, राकेश, अशोक के खिलाफ संबंधित धराओ में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नजीबाबाद पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त राकेश पुत्र कुमार,अमित पुत्र जगदीश निवासीगण ग्राम शाहपुर उर्फ खैरुल्लापुर थाना नजीबाबाद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की गई दो जोडी पाजेब, दो गले के पैन्डिल, दो पंचागले, एक नोज पिन, दो कान की बाली व एक एलईडी टीवी बरामद की गई। पुलिस ने राकेश व अमित को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई जोगेंद्र सिंह बैंसला, एसआई अनीस, कांस्टेबल.सुनील कसाना आदि शामिल रहे।