बिजली करंट की चपेट मे आने से युवक की मौत

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 24 अप्रैल 2024 नबीनगर प्रखण्ड के टंडवा थाना क्षेत्र से बिजली के करंट लगने से एक युवक की मौत होने की सूचना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मानुखाप गांव के बघार मे युवक अहले सुबह शौच के लिए गया था जहां पहले से ही बिजली के तार टूटकर गिरा पड़ा था ।अंधेरा होने के कारण युवक तार के चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।काफी देर बाद जब कुछ लोगो ने झुलसा हुआ देखा तब उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।युवक की पहचान टंडवा गांव निवासी धीरज कुमार मेहता के रूप मे की गई है। युवक की मौत से घर मे कोहराम मच गया।