

दैनिक समाज जागरण / जसवीर सिंह
मंडावर थाना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को थाना प्रांगण में योग दिवस मनाया गया। योग दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी संजय कुमार के साथ समस्त पुलिस स्टाफ ने योग किया।
आज के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी संजय कुमार रहे। और साथ ही थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आप योग को अपनाकर कैसे स्वस्थ जीवन यापन किया जा सकता है। इस विषय पर चर्चा की योग दिवस पर कई प्रकार के आसन ताड़ासन श्रीषासन वृक्षासन पवनमुक आसन अनुलोम विलोम आदि। प्रकार के आसन करवाएं गए । तथा अपनी दिनचर्या शामिल करने की बात की गई।