अंतिम रविवार को 26 जनवरी होने से प्रसारण अब 19 जनवरी कोसमाज जागरण विनीत कुमारसिंह राजातालाब. वाराणसी
हर माह के अंतिम रविवार को प्रसारित किया जाने वाला प्रधानमंत्री की मन की बात का प्रसारण अब 19 जनवरी रविवार को ही होगा। आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित होने वाले मन की बात के कार्यक्रम में यह बदलाव अंतिम रविवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के कारण हुआ है। इस बात की जानकारी देते हुए मन की बात के वाराणसी जनपद के जिला प्रभारी तथा भारतीय जनता पार्टीके जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम ने दी है। प्रवीण सिंह ने आज शनिवार को राजातालाब में बताया कि सभी वर्तमान व पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,मंडल के पदाधिकारी मोर्चों के पदाधिकारी,प्रकोष्ठ,विभाग के संयोजक व सह संयोजक, शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को इस बात के लिए सूचित कर दिया गया है। कहा कि यह कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर सुना जाना है।सभी बूथ पर कार्यक्रम को सुनने वाले कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी फोटो खींचकर सरल ऐप पर अपलोड भी करेंगे।
प्रवीण सिंह गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री 10 वर्षों से अविरल देश की आम जनता के साथ मन की बात कर रहे हैं। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने विचार लिखकर,अपने संवाद रिकॉर्ड कर प्रधानमंत्री को भेज सकता है। कहा कि देश के लोगों के साथ एक होने का प्रधानमंत्री का यह प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से देश की आम जनता और सभी नर नारी प्रधानमंत्री से जुड़ाव महसूस करते हैं।