( फोटो ) शहडोल। पांच दिवसीय दीपावली का त्यौहार शुक्रवार 29 अक्टूबर से शुरू हो रहा हैं। इस दीपावली पर्व पर दो पहिया वाहन शोरुम मनोज टीवीएस में धनतेरस-दीपावली त्यौहार पर नगद छूट के साथ विशेष उपहार प्रदान किए जाएंगे। धनतेरस-दीपावली त्यौहार को लेकर मनोज टीवीएस शोरूम पूरी तरह से सज धज कर तैयार हैं। मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि धनतेरस-दीपावली त्यौहार पर टीवीएस गाड़ियों की खरीदी पर दो हजार रुपये नगद छूट के साथ एक आकर्षक गिफ्ट हैम्पर भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दीप पर्व पर इसके अलावा हर ग्राहक को साथ में एक स्क्रैच कार्ड भी दिया जायेगा। जिसमें ढेरो ईनाम पाने का अवसर मिलेगा। जिसमें फ्रिज,वॉशिंग मशीन,कलर एलसीडी टीवी, म्यूज़िक सिस्टम, माइक्रोवेव ओवेन, मोबाइल फोन,लेमन सेट, बाउल सेट,हाथ घड़ी, डिनर सेट,इलेक्ट्रिक प्रेस, इलेक्ट्रिक कैटल, प्रेसर कुकर एवं अन्य ढेरों ईनाम रहेंगे। उन्होंने बताया कि मनोज टीवीएस शोरुम में भीड़ से बचने के लिए एडवांस बुकिंग भी की जा रही हैं। उपभोक्ता आज ही शोरूम पहुंचकर 1001 रूपये में गाड़ी की बुकिंग कर सकते हैं, साथ ही हर बुकिंग पर एक आकर्षक गिफ्ट मिलेगा।
शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि धनतेरस दीपावली पर टीवीएस कंपनी की कोई भी गाड़ियां क्रय करने वाले ग्राहकों को दो हजार रुपये की नगद छूट के साथ एक आकर्षक गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा।इसके अलावा अन्य लाभ भी दिए जा रहे हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि स्क्रैच कार्ड में ढेरो उपहार पाने के साथ अन्य छूट भी ग्राहकों को मिलेंगे।
टीवीएस मोटर कंपनी के मेन संभागीय डीलर मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर राजेश गुप्ता,मनोज गुप्ता एवं योगेश गुप्ता ने बताया कि धनतेरस दीपावली पर्व पर नगद छूट, स्क्रैच कार्ड में ढेरो उपहार, आकर्षक गिफ्ट हैम्पर के साथ ही कम डाउन पेमेंट,आकर्षक फाइनेंस की सुविधा कम डॉक्यूमेंट के साथ कई प्रकार के स्कीम सहित लाभ ग्राहकों को दिए जा रहे। टीवीएस शोरूम में कंपनी के सभी नए उत्पाद,नए मॉडल की ज्यूपिटर, अपाचे, राइडर, रेडान,स्टारसिटी प्लस, स्टार स्पोर्टस, एक्स-एल 100 के साथ इलेक्ट्रिक आई क्यूब स्कूटर के सभी नए मॉडल-कलर्स की गाड़ियों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध है। हमारे यहाँ प्रशिक्षित स्टॉफ व मैकेनिक से बेहतर सर्विस सुविधा हर समय उपलब्ध रहती है। शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने दीपोत्सव त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए नगद छूट व आकर्षक उपहार योजना का लाभ लेने का आह्वान किया है।