सामूहिक उपवास : केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जनांदोलन तेज
अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सिटिंग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देश और दुनिया में जन आंदोलन तेज हो गया है। इसी क्रम में यहां देश-विदेश व्यापी अभियान के तहत रविवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सामूहिक उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आप के जोनल प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण ने बताया कि जिले के विभिन्न पदाधिकारियों और जनता के साथ सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया और केजरीवाल को आशीर्वाद दिया। उल्लेखनीय है कि भारत के अलावा, विदेशों में यूएस के न्यूयार्क, बोस्टन, लॉस एंजिल्स, वाशिंगटन डीसी, कनाडा में टोरंटो, आस्ट्रेलिया के मेलबर्न, यूके में लंदन समेत अन्य जगहों पर सामूहिक उपवास का आयोजन हुआ।
उपवास कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जिस तरह से षड्यंत्र और एजेंसियों का दुरुपयोग कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है, उनकी गिरफ्तारी के बाद एक-एक दिन बीतने के साथ अब मोदी सरकार के षड्यंत्र का पर्दाफाश होता जा रहा है। कई लोग पूछते हैं कि आखिर मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों हुई? आखिर संजय सिंह को क्यों गिरफ्तार किया था? तो भारतीय जनता पार्टी के नेता कहते थे कि गड़बड़ी की होगी, तभी तो गिरफ्तारी हुई है। लेकिन अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं और जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उससे साफ पता चल रहा है कि बीजेपी और मोदी सरकार ने षड्यंत्र कर राष्ट्रीय दल आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करने के लिए फर्जी शराब घोटाले की व्यूह रचना की। अब साफ दिख रहा है कि किस तरह जिन लोगों के फर्जी बयानों के आधार पर मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया। आज उन लोगों के साथ बीजेपी और एनडीए का चंदा और टिकट का रिश्ता बन गया है। सत्ता के अहंकार में मोदी सरकार जिद पर अड़ी हुई है कि जिन लोगों से हमारे खाते में पैसा आया है, हम उनके बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।
उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश हुई प्रधानमंत्री की रैली का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी बोल रहे थे कि इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहती है और मैं भ्रष्टाचार को मिटाना चाहता हूं। उनके इस भाषण के बाद मैं सोच रहा था कि आखिर प्रधानमंत्री जी इतने दोहरी व्यक्तित्व के साथ कैसे जी लेते हैं। पूरा देश देख रहा है कि आपने जिस अजीत पवार, अशोक चौव्हाण, छगन भुजबल पर खुद भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। अब आप उन लोगों को बचाने में लगे हुए हैं। अब तो पूरी फेहरिस्त सामने आ चुकी है कि जिन 23 से ज्यादा मामलों पर आपकी ईडी, सीबीआई ने एफआईआर की, कई लोगों की गिरफ्तारियां कीं, अब आप उन सारे भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हुए हैं। एक तरफ आप भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल कर बचाने में लगे हैं और दूसरी तरफ रैली में जाकर भ्रष्टाचार को हटाने की बात करते है। प्रधानमंत्री जी पूरा देश आपके इस दोहरे व्यक्तित्व को देख रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपने दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करवाया। दिल्ली और पूरे देश समेत दुनिया में जहां भी भारत के बेटे-बेटियां रहते हैं, उनके दिलों में आक्रोश है। अगर देश की जनता ने आपको काम करने का मौका दिया तो दिल्ली की जनता ने भी प्रचंड बहुमत से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काम करने का का मौका दिया है। अरविंद केजरीवाल पिछले 10 साल से अपना काम कर रहे हैं और आप भी पिछले 10 साल से अपना काम कर रहे हैं। आपको पता था कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी है। इसलिए आपने षड्यंत्र कर उन्हें गिरफ्तार कराया। जिस दिन से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है, उस दिन से लगातार विरोध हो रहा है। इस तानाशाही के खिलाफ रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं के साथ पूरा पूरा देश इकट्ठा हुआ था।