नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस में भीषण आग, रिजर्वेशन कोच जलकर खाक

इटावा. नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस में बुधवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक कोच जलकर खाक हो गया और दो अन्य कोचों में भी आग से नुकसान हुआ है. यह हादसा दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, इसमें किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन रेल यात्रियों का सामान जलकर खाक हुआ है.

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो एस 1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

किसी भी या‍त्री को कोई चोट या हताहत नहीं
आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि किसी भी या‍त्री को कोई चोट या हताहत नहीं है. ट्रेन शीघ्र ही रवाना होने वाली है. ऐसा भी बताया गया कि किसी यात्री ने मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था, उसे आग लगने का कारण बताया जा रहा है.

  • भाकियू द्वारा किसानों से एकजुट होने का किया आह्वान
    दैनिक समाज जागरणसंभल। भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी के कुशल नेतृत्व में राजवीर पाल के आह्वान पर ग्राम – सुनवारी में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया !संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा द्वारा संगठन विस्तार एवं किसानों से एकजुट होने का आह्वान किया गया…
  • सड़क हादसे में घायल शिक्षिका की हुई मौत
    दैनिक समाज जागरण राज कुमार सिंह कोचस रोहतास शनिवार को सासाराम चौसा पथ पर जलहरा स्टैंड के निकट बाइक पर बैठी शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने पिछे से जोरदार ठोकर मार दी,जिसमे घायल महिला को उपचार के लिए ले जाने के क्रम मे उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। गिरने के बाद घायल शिक्षिका…
  • पंचायत भवन में जीपीपीएफटी फोरम का गठन
    दैनिक समाज जागरण लालबिहारी गुप्ता तिलौथू रोहतास रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी पंचायत भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकित जैन की अध्यक्षता में जीपीपीएफटी (ग्रामीण पंचायत प्लानिंग और फंडिंग टीम) फोरम का गठन किया गया। इस बैठक में आदर्श पंचायत और स्वस्थ पंचायत बनाने की दिशा में चर्चा हुई। पदाधिकारी ने सभी सदस्यों…
  • बीडीओ ने संध्याकालीन भ्रमण दौरान लोगों को किया जागरूक
    दैनिक समाज जागरण अमित कुमार काराकाट रोहतास रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकरिया में बीडीओ सह प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह के द्वारा खुले में शौच से मुक्त हेतु स्थानीय ग्रामीण जनता को शुक्रवार को संध्याकालीन भ्रमण दौरान जागरूक किया गया। बीडीओ ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा…
  • केविके बिक्रमगंज में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
    रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण बिक्रमगंज रोहतास कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में जिला अंतर्गत कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों के लिए वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ. शोभा रानी की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक रवि कुमार व वरीय वैज्ञानिक डॉ शोभा रानी द्वारा संयुक्त…