मुरारी झा ।कलुआही प्रखंड अंतर्गत बख्शी टोल में मातृभूमि महोत्सव का आयोजन किया गया ज्ञातव्य हो की उक्त गांव में ही जग्गानाथ पुरी पीठाधीश्वर श्री श्री 108 स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का जन्म स्थल भी है और स्वामी जी मिथिला भ्रमण पर अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में आ रहे हैं, जिनका मिथिला के कई महत्वपूर्ण जगहों पर भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित है, जिसकी भी तैयारी चल रही है !! मातृभूमि महोत्सव कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रगतिशील युवा श्री चिराग मैथिल ने किया !! कार्यक्रम में मैथिली मिथिला के दुर्दशा और बाधित विकाश पर बक्तावो ने खुलकर प्रकाश डाला !! कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रफुल्ल चंद्र झा(समाजसेवी ), विधान पार्षद श्री घनश्याम ठाकुर, श्री शीतलंबर झा, श्री अजय नाथ मिश्रा, श्री मुकेश झा, श्री रत्नेश्वर झा , श्री सागर नवदिया सहित अनेक मिथिला आनदोलनी एवम अनेक गणमान्य के उपस्थिति ने कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित की साथ ही कार्यक्रम में आम लोगों की उपस्थिति ने मातृभूमि महोत्सव को सफल बनाते हुए उत्सवी माहोल बनाया !! कार्यक्रम में अनेक लोगों को सम्मानित भी किया गया ।